जालंधर में उपचुनाव के चलते इस दिन छुट्टी का ऐलान ! पढ़ें

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
1 Min Read

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर उपचुनाव के चलते 10 जुलाई को राज्य सरकार ने छुट्टी का ऐलान किया है। जिसके चलते जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सरकारी कार्यालय/बोर्ड/निगम/शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे। यदि कोई सरकारी अधिकारी/कर्मचारी 34-जालंधर पश्चिम (एससी) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता है और पंजाब राज्य के सरकारी कार्यालयों/बोर्डों/निगमों/सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत है, तो वह भी 10 जुलाई, 2024 इस विशेष अवकाश का लाभ उठा सकेंगे।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment