क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर में वडाला चौक के पास पॉश इलाके में एक घर से जंगली छिपकली (विषखोपड़ा) निकल आई। जिसके बाद वन विभाग की टीम को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह उक्त जंगली छिपकली को पकड़ा और बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया।
जानकारी देते हुए परिवार ने बताया कि उनके घर के साथ वाला प्लॉट काफी बड़ा है। वहीं से यह जानवर उनके घर में घुस आया। जिसके बाद वन विभाग ने उसे मौके पर ही एक डिब्बे में बंद कर दिया गया और तुरंत होशियारपुर के जंगलों में छोड़ दिया गया। आपको बता दें कि इस जानवर को कई नामों से जाना जाता है !