जालंधर में जबरन वसूली के आरोप में फर्जी पत्रकार गिरफ्तार, पढ़ें

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
2 Min Read
jalandhar- fake journalist arrested

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने पत्रकार बनकर मानहानि और पैसे ऐंठने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस ने कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है. इसी मुहिम के तहत थाना डिवीजन नंबर 7 पुलिस को समाज सेविका सुरुचि कक्कड़ की शिकायत मिली थी. अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि खुद को पत्रकार बताने वाले संदीप वधवा ने उनसे एक लाख रुपये की मांग की थी.

पुलिस आयुक्त ने कहा कि सुरुचि कक्कड़ ने शिकायत की थी कि संदीप वधवा ने पैसे देने से इनकार करने पर उसे अखबार में बदनाम करने की धमकी दी थी. स्वपन शर्मा ने कहा कि वधवा ने दो महीने में उनसे 50,000 रुपये वसूले.

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस स्टेशन डिवीजन 7 जालंधर में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद संदीप वधवा पुत्र श्री राम चंद निवासी थाना नंबर 385 बैंक एन्क्लेव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि वधवा के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें उन पर पैसे ना देने कि स्थिति में शिकायतकर्ता को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने का आरोप लगाया गया था, जिसके परिणामस्वरूप मामले में आईपीसी की धारा 386/387 जोड़ी गई है।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment