क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाउन से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। RTI एक्टिविस्ट सिमरनजीत पर जानलेवा हमला किया गया, लेकिन किस्मत से वे बाल-बाल बच गए। घटना उस समय की है जब सिमरनजीत “Off The Grid” नामक जिम से बाहर निकल रहे थे। तभी हमलावरों ने उन पर फायरिंग की कोशिश की, लेकिन गनीमत रही कि गोली पिस्टल में ही फंस गई और फायर नहीं हो सकी।
हमले से घबराए सिमरनजीत ने तुरंत जिम के अंदर भागकर अपनी जान बचाई। पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हमले की कोशिश साफ देखी जा सकती है।
सिमरनजीत ने बताया कि इससे पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। हमलावरों की तलाश जारी है।