लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने की प्रभावशाली बैठक, थाना प्रभारियों को दिए निर्देश

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
1 Min Read
Commissionerate Police Jalandhar held an important meeting

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कमिश्नरेट पुलिस जालंधर में एक बेहद प्रभावशाली बैठक हुई। बैठक का नेतृत्व डाॅ. राहुल एस., आई.पी.एस, पुलिस आयुक्त, जालंधर, और श्री. संदीप शर्मा, पी.पी.एस, ज्वाइंट सीपी जालंधर द्वारा किया गया। बैठक में सभी GOs, एस.एच.ओ, प्रभारी पुलिस पोस्ट, प्रभारी ई.आर.एस और तकनीकी सेवाओं ने भाग लिया।

बैठक में पुलिस अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की भली-भांति जानकारी दी गई। बिना किसी भय के चुनाव संपन्न कराने के लिए संबंधित पुलिस स्टेशनों के भीतर कानून व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया गया। जनसुरक्षा बढ़ाने के लिए थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रात्रिकालीन निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। सभी पुलिस अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए उनके कर्तव्य की याद दिलाई गई कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और बिना किसी डर या हस्तक्षेप के आयोजित किए जाएं।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment