सीआईए स्टाफ जालंधर की टीम ने 02 किलो हेरोइन सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
2 Min Read

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर सीआईए स्टाफ जालंधर की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए डीसीपी हरविंदर सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ के प्रभारी सुरेन्द्र सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त व नाकेबंदी के दौरान आफिसर एन्क्लेव गांव लोहारा के नजदीक मौजूद थे।

जहां वाहनों की चैकिंग दौरान शक के आधार पर गाड़ी को रोककर तालाशी ली गई जिसमें से 2 किलो हेरोइन बरामद कर 01 आरोपी को काबु किया है। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना डिवीजन 7 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी की पहचान पंकज कुमार (23) निवासी टावर एन्क्लेव बडाला चौक के रूप में हुई है।

पुलिस जांच में पता चला है कि युवक बीए का छात्र है और आरोपी के खिलाफ अलग अलग थानों में पहले से एनडीपीएस एक्ट में मामले दर्ज हैं। पुलिस जांच में पता चला है की आरोपी का पिता भी पहले तस्करी करता था। पिता की मौत के बाद मां और भाई के साथ मिलकर पंकज हेरोइन तस्करी का धंधा करता था। शुरुआती पूछताछ में पंकज ने बताया है कि हीरोइन की खेप वह बॉर्डर एरिया के नजदीक रहते अपने जानकर तस्करों से लेकर आया था जिसे उसने जालंधर के आसपास के इलाकों में बेचना था।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment