क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर के संतोखपुरा रोड़ स्थित मशहूर BMS FASHION के मालिक द्वारा एक बार फिर से गोली चलाने का मामला सामने आया है। जानकारी देते हुए दुकान के कर्मचारी अमित ने बताया कि 16 फरवरी को वह BMS FASHION आउटलेट के बाहर मौजूद थे। जहां उसकी दुकान मालिक लक्ष्य से किसी बात को लेकर बहस हो गई। लक्ष्य ने शराब का सेवन किया हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आए लक्ष्य वर्मा ने उस पर गोली चला दी. जिसमें वह बाल-बाल बच गये.
अमित ने इस घटना की शिकायत थाना 8 पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए BMS FASHION के मालिक लक्ष्य वर्मा पर आईपीसी की धारा 307 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि जिस वेपन से गोली चली है वह लक्ष्य की नहीं बल्कि उसके नजदीकी दोस्त की है।