क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल :जालंधर देहात के थाना सदर नकोदर की पुलिस ने एक आरोपी को देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है । जानकारी देते हुए एसएसपी जालंधर देहात गुरमीत सिंह ने बताया कि दिनांक 23-03-2025 को एएसआई मेजर सिंह सहित एक पुलिस पार्टी गश्त के लिए तलवंडी सलेम की तरफ जा रही थी।
गांव तलवंडी सलेम के पास पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश पुत्र निर्मल सिंह निवासी गांव सादकपुर, थाना शाहकोट जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव फतेहपुर की तरफ से तलवंडी सलेम की तरफ आ रहा है, जिसके पास एक देसी पिस्तौल है।
सुचना के आधार पर पुलिस ने पुल नहर खीवा पर नाकाबंदी करके आरोपी आकाशदीप सिंह को काबू कर तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से 32 बोर की एक देशी पिस्तौल जब्त की गई। थाना सदर नकोदर में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी।