क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल :जालंधर देहात के थाना मकसूदां के अंतर्गत गांव रायपुर रसूलपुर में जमीन बंटवारे को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सरबजीत सिंह (निवासी रायपुर) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी उसका भाई मनजीत सिंह है।
घटना के बाद थाना मकसूदा पुलिस ने मनजीत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार रात करीब 10 बजे झगड़ा बढ़ा और मनजीत ने सरबजीत पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक की पत्नी रूपिंदर कौर ने बताया कि मनजीत ने उनके पति को घर के बाहर ही पीटा, जबकि उन्हें अंदर भेजकर सरबजीत ने उनकी जान बचाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।