जालंधर: बाइक चोर चढ़े पुलिस हत्थे, कमिश्नरेट पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिलों समेत दो को किया काबू

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
3 Min Read

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पुलिस कमिश्नर श्री स्वप्न शर्मा की अगुवाई में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने दो आरोपियों को बिना नंबर प्लेट की तीन चोरी की मोटरसाइकिलों समेत गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि साहिल पुत्र बलविंदर निवासी एच. 62/1 जसवंत नगर गढ़ा जालंधर ने शिकायत की थी कि उसने 14.07.2024 को सुबह 7:30 बजे गली नंबर 7, अवतार नगर, जालंधर में एक दुकान के बाहर अपनी एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल खड़ी की थी। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने बताया कि वह सुबह 8:30 बजे बाहर आया था जिसके बाद उसने देखा कि मोटरसाइकिल गायब थी क्योंकि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई थी। श्री स्वप्न शर्मा ने बताया कि थाना भार्गो कैंप जालंधर में मुकदमा नंबर 67 दिनांक 27.07.2024 अ/ध 303(1) धारा 317(2) बी.एन.एस. के तहत दर्ज किया गया।

cp jalandhar swapan sharma
cp jalandhar swapan sharma

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि थाना भार्गो कैंप की पुलिस ने जांच के दौरान दीपक वर्मा पुत्र यशकमल वर्मा निवासी काजी मोहल्ला, कांजी बाजार, माई हीरा गेट, जालंधर को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटरसाइकिल HF डीलक्स वाला इंजन नंबर HA11EBRHEO2068 और चेसी नंबर MBLHAC043RHEO1967 को बरामद किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दीपक वर्मा ने स्वीकार किया कि यह मोटरसाइकिल उसने अपने रिश्तेदार सोनू उर्फ कालू पुत्र सचिता नंद झा, निवासी 390-बी, मोहल्ला कालिया कॉलोनी फेज 1, जालंधर से खरीदी थी, जिस पर सोनू उर्फ कालू को केस में नामजद किया गया था। श्री स्वप्न शर्मा ने बताया कि इस दौरान पुलिस पार्टी ने सोनू उर्फ कालू के घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से तीन मोटरसाइकिल बरामद की हैं। उन्होंने कहा कि राज कुमार के खिलाफ पहले से ही चार केस पेंडिंग हैं जबकि दीपक वर्मा का अब तक कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। श्री स्वप्न शर्मा ने बताया कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और विवरण बाद में साझा किए जाएंगे।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment