क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पंजाबी सिंगर Sidhu Moosewla के चाहने वालों के लिए एक गुड न्यूज है. सिंगर के पेरेंट्स जल्द ही अपने घर में एक नन्हे मेहमान का वेलकम करने वाले हैं. घर में अगले महीने बड़ी खुशखबरी होने वाली है। मूसेवाला की मां, चरण कौर, जल्दी ही इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) तकनीक के माध्यम से माता बनने वाली हैं। इस खुशी की खबर की पुष्टि मूसेवाला के ताया, चमकौर सिंह ने की है।
Sidhu Moosewla की मां चरण कौर प्रेग्नेंट हैं. मूसेवाला पेरेंट्स जल्द ही अपने घर में नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं. IVF की मदद से Sidhu Moosewla की मां प्रेग्नेंट हुई हैं और वो मार्च में अपने बेबी को जन्म देंगी.