क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल कपूरथला में आकाशीय बिजली गिरने से गांव सिधवां के 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई । बताया जा रहा है कि युवक खेतों में काम कर रहा तो अचानक बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई।
जानकारी मुताबिक गांव सिधवां निवासी जसकिरत सिंह जस्सी शुक्रवार शाम खराब मौसम में बारिश और बादलों की गड़गड़ाहट के कारण अपने खेतों में लगे आलू के ढेर को तिरपाल से ढक रहा था, तभी अचानक आसमान से बिजली गिरी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
खेतों में काम कर रहे मजदूरों के मुताबिक जब आकाशीय बिजली युवक पर गिरी तो आग की लपटें दिखाई दीं और मजदूरों ने आग पर पानी भी डाला। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।