क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, लुधियाना में डिप्टी कमिश्नर कार्यालय को RDX बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी बुधवार सुबह एक ईमेल के जरिए भेजी गई, जिससे कार्यालय में हड़कंप मच गया। उस समय दफ्तर में करीब 150 लोग मौजूद थे, जिन्हें तुरंत बाहर निकाला गया।
धमकी मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर आ गए हैं। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम कार्यालय की जांच कर रही है, हालांकि अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
पुलिस धमकी भेजने वाले के आईपी एड्रेस की भी जांच कर रही है। डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने कहा कि धमकी असली है या फर्जी, इसका निर्धारण पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ही करेंगे। सुरक्षा को लेकर जो भी निर्देश मिलेंगे, कर्मचारी और अधिकारी उनका पालन करेंगे।