क्राइम खबरनामा,गौरव नागपाल: पाकिस्तान ने 20 दिन बाद भारत के BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ को रिहा कर दिया है। बुधवार सुबह 10:30 बजे वह अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए भारत लौटे। रिहाई DGMO स्तर की बातचीत के बाद संभव हो सकी। लौटने के बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है, पूछताछ के बाद उन्हें घर भेजा जाएगा।
BSF की प्रेस रिलीज के अनुसार, कांस्टेबल पूर्णम 23 अप्रैल को फिरोजपुर सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे, जहां पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के अगले दिन पाकिस्तान ने पूर्णम की दो तस्वीरें जारी की थीं। एक में वह पेड़ के नीचे खड़े थे और उनकी राइफल व सामान जमीन पर पड़ा था, जबकि दूसरी तस्वीर में उनकी आंखों पर पट्टी बंधी थी। पूर्णम शॉ पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिसड़ा गांव के निवासी हैं।