पंजाब में AAP विधायक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, पढ़ें

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
1 Min Read

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : मोगा से AAP विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए है। अब उन्हें कोर्ट में पेश होना होगा। दरअसल, मानहानी मामले में सुनवाई दौरान कोर्ट में पेश ना होने के कारण अमनदीप के खिलाफ गैर जमानती वारट जारी किए गए है।

मामले की कोर्ट में अगली सुनवाई 30 मई को होगी। आपको बता दें कि पंजाब में आप की सरकार बनते ही डॉ.अमनदीप कौर अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सतनाम सिंह पर फर्जी पीए बनकर एक कॉलेज के प्रिंसिपल को धमकाने का आरोप लगाया था।

यहां तक कि सतनाम सिंह का फोटो और फोन नंबर भी सार्वजनिक किया गया था। जिसके बाद सतनाम ने सारे आरोपों को गलत बताते हुए विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके कारण कोर्ट ने 2 बार विधायक को तलब किया लेकिन वह नहीं पहुंची जिसके बाद कोर्ट ने गैर जमानती वारट जारी कर दिया।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment