बीएसएफ की इंटेलिजेंस विंग ने पंजाब में पाक बॉर्डर पर अफीम की खेती पकड़ी, 14.47KG पौधे बरामद !

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
1 Min Read
Intelligence wing of BSF caught opium cultivation on Pak border in Punjab

क्राइम ख़बरनामा, गौरव नागपाल : पंजाब के फाजिल्का में बीएसएफ की इंटेलिजेंस विंग ने सीमावर्ती इलाके में की जा रही अवैध पोस्त की खेती को जब्त किया है। इस ऑपरेशन में बीएसएफ के साथ पंजाब पुलिस की टीमें भी शामिल थी। प्राथमिक जांच में पुलिस ने फिलहाल करीब 14.47 किलो पोस्त (अफीम) के पौधे बरामद किए हैं। इसे लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ की इंटेलिजेंस विंग को सोमवार को सूचना मिली थी कि फाजिल्का के सीमावर्ती इलाके में बड़े स्तर पर पोस्त की खेती की जा रही थी। जोकि राज्य में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। सूचना के आधार पर सीमावर्ती इलाके में जांच के लिए बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया।

सर्च के दौरान गांव चक्क खेवा ढाणी के पास हो रही एक संदिग्ध खेती के बारे में पता चला। जिसके बाद उन्होंने उक्त जगह पर रेड कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे पंजाब पुलिस द्वारा आज फाजिल्का कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी कि उक्त जगह पर कितनी देर से वह खेती कर रहा है।

itree network solutions +91-8699235413
TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment