क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, अमृतसर के गांव बोपाराय बाज सिंह में एक शॉकिंग ऑनर किलिंग की घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी। आरोपी गुरदियाल सिंह ने खून से सने हाथों के साथ थाने में सरेंडर किया।
पुलिस के अनुसार, सुखप्रीत कौर (22) और जोबनदीप सिंह (24) ने कोर्ट मैरिज की योजना बनाई थी। जब परिवार को पता चला, तो उन्हें भरोसे में लेकर घर लाया गया, लोगों का कहना है कि उन्हें पीटा गया, करंट दिया गया और अंत में गला रेतकर हत्या कर दी गई।
इस मामले में चौकी रामतीर्थ इंचार्ज रछपाल सिंह का कहना है कि सूचना मिलने के तुरंत बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई थी। वहां शवों को कब्जे में लिया गया। आरोपी पहले ही सरेंडर कर चुका था। यदि हत्या में कोई और भी शामिल हुआ होगा तो उसे भी बख्शा नहीं जाएगा