क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: गुरदासपुर के बटाला में देर रात अज्ञात बदमाशों ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की गोलियां मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त गैंगस्टर जग्गू की मां हरजीत कौर और करणवीर सिंह नाम का व्यक्ति स्कॉर्पियो कार में जा रहे थे। तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उन पर अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी। ड्राइवर क्रणवीर की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि जग्गू की मां को घायल अवस्था में अस्पताल पहुँचाया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। पुलिस रात से ही घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस को फायरिंग की सीसीटीवी फुटेज मिली है। शुरुआती तौर पर आशंका जताई जा रही है कि यह किसी विरोधी गैंग की साजिश हो सकती है।