पंजाब में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, आरोपी के पैर में लगी गोली

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
2 Min Read

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पंजाब के अमृतसर जिले में मंगलवार को एक सनसनीखेज मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक शातिर बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह, एसएसपी अमृतसर देहात मनिंदर सिंह और डीएसपी जंडियाला रविंदर सिंह के नेतृत्व में की गई।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान जरमनजीत सिंह उर्फ जम्मू के रूप में हुई है, जो मेहता चौक स्थित मेजर स्पेयर पार्ट्स के मालिक बलदेव सिंह पर गोलीबारी के मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। उस हमले में बलदेव सिंह और उनके साथी अमनबीर सिंह घायल हुए थे।

पुलिस पूछताछ के दौरान जरमनजीत ने खुलासा किया कि उसने 23 मील के पास एक पहाड़ी क्षेत्र में एक ग्लॉक पिस्तौल छिपा रखी है। जब पुलिस उसे हथियार बरामद करने के लिए वहां लेकर गई, तो उसने अचानक एक पुलिस अधिकारी को धक्का देकर छिपी हुई पिस्तौल से फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे गोली मारी, जिससे उसकी दाहिने पैर में चोट लगी। मौके पर ही उसे एक ग्लॉक पिस्तौल, मैगजीन और एक जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

इस मामले में एक अन्य आरोपी रोहित को पहले ही 25 फरवरी को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि जरमनजीत की गिरफ्तारी 22 अप्रैल को हुई थी। पुलिस अब आगे की जांच में जुटी है।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment