क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: चुनाव आयोग ने पंजाब समेत 4 राज्यों के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, SSP और SP रैंक के अधिकारियों का तबादला कर दिया है। पंजाब के पांच जिलों पठानकोट, फाजिल्का, जालंधर ग्रामीण, मलेरकोटला और बठिंडा जिलों के SSP भी इस लिस्ट में शामिल किए गए हैं।
इनमें 4 PPS अधिकारियों जालंधर रूरल SSP मुखविंदर सिंह भुल्लर, पठानकोट SSP दलजिंदर सिंह, फाजिल्का SSP वरिंदर सिंह बराड़ और मलेरकोटला के SSP हरकमल प्रीत सिंह खख को IPS कैडर न होने पर बदला गया, जबकि बठिंडा SSP हरमनबीर सिंह गिल को खडूर साहिब से कांग्रेसी सांसद जसबीर सिंह डिंपा का भाई होने के कारण हटाया गया।