क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : हरियाणा और पंजाब केखनौरी बॉर्डर पर तैनात डीएसपी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. डीएसपी दिलप्रीत सिंह जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे. उनके निधन पर पंजाब पुलिस के डीजीपी ने दुख जताया है.
जानकारी के मुताबिक, डीएसपी दिलप्रीत सिंह (50) मालेरकोटला में तैनात थे, लेकिन इस समय उनकी ड्यूटी खनौरी बॉर्डर पर थी. वह लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर भाई बाला चौक के पास एक होटल के जिम में कसरत कर रहे थे।
इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दिलप्रीत अपनी सेहत को लेकर काफी सजग रहते थे. वह जिम जाना कभी नहीं भूलते थे.
व्यायाम करते समय उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की और अचानक गिर पड़े। उनके गनमैन ने जिम के अन्य सदस्यों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।