क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल “ हरियाणा की सीमाओं पर बैठे किसानों को आज चौथा दिन हो गया है. किसानों ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली का रुख किया था, लेकिन हरियाणा सरकार की बंदिशों के चलते खनूरी और शंभू के किसान बॉर्डर पर बैठे हुए हैं.
किसान आंदोलन के दौरान शंभू बॉर्डर से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है कि आंदोलन के दौरान एक किसान की मौत हो गई है. मृतक किसान की पहचान ज्ञान सिंह पुत्र गुज्जर सिंह, गांव चाचोकी, डाकघर घुमान, थाना घुमान, जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है।
किसान ज्ञान सिंह 79 साल के थे. आज हरियाणा की सीमा पर बैठे चार दिन हो गए, बताया जा रहा है कि ज्ञान सिंह की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.