लुधियाना उपचुनाव से पहले भारत भूषण आशू को विजिलेंस का समन, कांग्रेस ने बताया राजनीतिक साजिश

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
1 Min Read

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, पंजाब के लुधियाना में 19 जून को होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू को विजिलेंस ब्यूरो ने शुक्रवार, 6 जून को पूछताछ के लिए तलब किया है। यह समन लुधियाना के सराभा नगर में स्कूल की जमीन के दुरुपयोग से जुड़े 2400 करोड़ रुपये के घोटाले के सिलसिले में जारी किया गया है। समन 4 जून को डीएसपी विनोद कुमार द्वारा जारी किया गया था।

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सीएम भगवंत मान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “आशू को समन भेजकर भगवंत मान ने साबित कर दिया कि आम आदमी पार्टी की हार तय है। अब वे हर घटिया चाल चलने को तैयार हैं। मान साहब, आपकी बौखलाहट लोकतंत्र की सीमाएं लांघ रही है, लेकिन पंजाबी सब देख रहे हैं। जल्द ही आपको लोकतंत्र का सही पाठ पढ़ाया जाएगा।”

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment