पटियाला में कर्नल और उनके बेटे पर हमले का मामला, 12 पुलिस कर्मी सस्पेंड, पढ़ें

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
2 Min Read

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पटियाला में सेना के कर्नल और उनके बेटे पर हुए हमले के मामले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। झगड़े की पूरी घटना वीडियो पर रिकॉर्ड की गई। इस संबंध में परिवार ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।

पूरा विवाद पार्किंग को लेकर था। एसएसपी नानक सिंह ने बताया कि सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जांच 45 दिनों के भीतर पूरी हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हम सैन्य अधिकारी के मामले में माफी मांगते हैं। हम सेना का पूरा सम्मान करते हैं।

कर्नल की पत्नी ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा था कि उनके बेटे पुष्पिंदर सिंह बाठ और मेरे बेटे अंगद सिंह को पुलिस इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ढिल्लों, इंस्पेक्टर हैरी बोपाराय और इंस्पेक्टर रोनी सिंह तथा उनके करीब 10 पुलिसकर्मियों ने लाठी, बेसबॉल बैट और कुछ धारदार हथियारों से बेरहमी से पीटा।

इस दौरान उनके पति को कई चोटें आईं, उनका बायां हाथ टूट गया। जबकि बेटे अंगद सिंह के सिर पर गहरा जख्म है। दोनों को 14 मार्च दोपहर 2 बजे से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटनास्थल के फुटेज में सब कुछ स्पष्ट है। घटना के बाद पति और बेटे के बयान काफी देर से दर्ज किए गए, लेकिन संबंधित थाने द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि बार-बार अनुरोध करने और सिविल लाइंस, पटियाला पुलिस थानों के चक्कर लगाने के बावजूद अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

कर्नल की पत्नी का आरोप है कि पुलिस दोषी अधिकारियों को बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार को समझौता करने या गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। जब वह शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन गई तो आरोपी ने उस पर मारपीट का झूठा आरोप लगा दिया।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment