क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : अमृतसर पुलिस ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए नशे की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के सदस्य सतलुज नदी के पास खेप गिराकर उसे नाव के जरिए पूरे पंजाब में सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में तीन व्यस्क और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है, जिनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों में तरसेम सिंह (23), अमृत सिंह उर्फ अम्मी (21), रमनजीत उर्फ रमन और एक 16 वर्षीय नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 4 किलो हेरोइन बरामद की है। अधिकारियों के अनुसार, ये सभी पैसों के लालच में इस गैरकानूनी धंधे में शामिल हुए थे।