क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पंजाब के तरनतारन से इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। जहां कार सवार बदमाशों ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता गुरप्रीत गोपी चोला की गोलियां मार हत्या कर दी। जानकारी मुताबिक गुरप्रीत सिंह गोली चोला तरनतारन से सुल्तानपुर लोधी एक केस में पेशी पर कोर्ट जा रहे थे तभी रास्ते में आते गोइंदवाल साहिब रोड पर फाटक पर कार सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोलियों से भून दिया। जिससे गुरप्रीत गोपी चोला की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने जानकारी सांझा करते हुए कहा कि गोइंदवाल साहिब को जाते समय फाटक बंद होने के कारण ये हादसा हुआ है। गुरप्रीत गोपी चोला अपनी गाड़ी में फाटक खुलने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच स्विफ्ट कार में आए कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दी।