पंजाब में ISI समर्थित बब्बर खालसा के 3 आतंकी गिरफ्तार, बड़ी साजिश नाकाम

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
1 Min Read
Dgp Punjab Police

पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, मोहाली ने पाकिस्तानी ISI समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी किशोर भी है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सहजपाल सिंह और विक्रमजीत सिंह के रूप में हुई है। दोनों अमृतसर के निवासी हैं।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी अमृतसर में पुलिस ठिकानों पर हमला और टारगेट किलिंग की योजना बना रहे थे। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 2 हैंड ग्रेनेड, 1 ग्लॉक पिस्तौल, और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

पुलिस की तरफ से इस संबंधी स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल के मोहाली स्थित थाने में बीएनएस और विस्फोटक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। जल्दी ही इस मामले में कई और खुलासे होंगे।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment