क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: आम आदमी पार्टी (AAP) ने अमृतसर नॉर्थ से विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से 5 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। यह फैसला पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी द्वारा लिया गया।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह कार्रवाई कुंवर विजय प्रताप सिंह के शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के पक्ष में दिए गए बयान के बाद की गई है।
बता दें कि 2022 में AAP की टिकट पर चुनाव जीतने वाले विजय प्रताप सिंह लंबे समय से पार्टी लाइन के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। बरगाड़ी गोलीकांड मामले से लेकर पार्टी के कई अहम फैसलों पर उन्होंने नाराजगी जताई थी। इसके अलावा, वह अक्सर अमृतसर में AAP के आयोजनों से भी गायब रहते थे।