क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : आम आदमी पार्टी ने पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी ने जगदीप सिंह काका बराड़ फिरोजपुर से, अमनशेर सिंह (शेरी कलसी) गुरदासपुर से, पवन कुमार टीनू जालंधर से और अशोक पाराशर पप्पी लुधियाना से चुनाव लड़ेंगे। अब पंजाब के सभी 13 लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान अब कर दिया है।

Posted inPolitics
