क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन आज सुबह (10 मई) पंजाब पर अटैक किया। जालंधर में फिर से धमाके सुने गए हैं। पठानकोट एयरबेस के पास सुबह 5 बजे तेज धमाके सुनाई दिए। अमृतसर के गांव वडाला में सुबह सेना ने ड्रोन गिराया। इसके बाद घर में आग लग गई।
होशियारपुर में टांडा उड़मुड़ के गांव सुंदरा पुत्तां और जालंधर के करतारपुर में मिसाइल के टुकड़े मिले हैं। अमृतसर में राजासांसी के मुगलानी कोट गांव, तरनतारन और फिरोजपुर में ड्रोन के टुकड़े बरामद हुए हैं।
रात 2 बजे जालंधर में आर्मी कैंप के पास 2 जगह ड्रोन की मूवमेंट देखी गई। इसके बाद पूरे शहर में ब्लैकआउट करा दिया गया। कंगनीवाल एरिया में कार पर रॉकेट नुमा चीज आकर गिरी। झंडू सिंघा गांव में सो रहे व्यक्ति पर ड्रोन के पुर्जे आकर गिरे। जिसमें वह घायल हो गया। सुबह 4.25 पर प्रशासन ने यहां ब्लैकआउट खत्म करा दिया। इसके 3 ही मिनट बाद वेरका मिल्क प्लांट के पास 5 धमाकों की आवाज आई।