क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर पुलिस ने अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस पार्टी बस्ती बावा खेल पुली नहर पर मौजूद थी तभी शक के आधार पर एक युवक को रोक उसकी तलाशी ली गयी। चेकिंग के दौरान उसके कब्जे से 32 बोर की एक अवैध पिस्तौल व चार कारतूस बरामद हुए।
आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार शर्मा निवासी मोहल्ला रतन नगर जालंधर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना बस्ती बावा खेल जालंधर में आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि प्रदीप ने निजी दुश्मनी के कारण अवैध तरीके से यह पिस्तौल हासिल की थी। स्वपन शर्मा ने कहा कि आरोपी का अभी तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है मामले की आगे की जांच की जा रही है।