क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, जालंधर: डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस साल दीपावली के मौके पर बर्लटन पार्क में परंपरागत रूप से लगने वाला पटाखा बाजार नहीं लगेगा। उन्होंने बताया कि बर्लटन पार्क में इन दिनों निर्माण और जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है, जिस कारण सुरक्षा कारणों से वहां पटाखा बाजार लगाना उचित नहीं होगा।
डॉ. अग्रवाल ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में निगम के अंतर्गत आने वाले बड़े मैदानों और खाली स्थानों की सूची 10 दिन के भीतर डीसी कार्यालय को भेजी जाए। उन्होंने कहा कि संभावित स्थानों की सूची में क्षेत्र का अनुमानित आकार, परिवहन की सुविधा, आस-पास की आबादी और अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता का भी विवरण शामिल किया जाए, ताकि पटाखा बाजार के लिए उपयुक्त नया स्थान तय किया जा सके।