क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर में थाना 3 से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में घुसकर चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है भी जिसमें आरोपी चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं।
जानकारी मुताबिक दुकानदार का तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वारदात सुबह करीब सवा चार बजे वारदात हुई। एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में सवार होकर करीब तीन चोर चोरी करने आए थे। आरोपियों ने आते ही सबसे पहले पड़ोसियों की लाइटें बंद की। । मौके पर पहुंची थाना-3 की पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
जिसके बाद आरोपी शटर उठाकर अंदर घुस गए। करीब तीन से चार मिनट आरोपी दुकान के अंदर रहे। आरोपियों ने दुकान के अंदर सिर्फ उनका गल्ला तोड़ा और कैश लेकर फरार हो गए। आरोपी जाते जाते शटर नीचे कर गए। आरोपी सवा तीन लाख रुपए कैश लेकर गए हैं।