क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, जालंधर के शहीद उधम सिंह नगर स्थित एक मंदिर के पुजारी शिव दयाल तिवारी ने मंदिर कमेटी द्वारा तनख्वाह न दिए जाने से नाराज होकर खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
परिवार का आरोप है कि कमेटी लंबे समय से पुजारी का वेतन रोक रही थी, जिससे तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया। पीड़ित ने बताया कि वह गांव गए थे और कमेटी को सूचित किया था, लेकिन लौटने पर उन्हें दोबारा जॉइन नहीं करने दिया गया। मामले की जांच के लिए पुलिस मौके पर पहुंची है।