लखनपाल में चला बुलडोजर, नशा तस्करों के अवैध ढांचे ध्वस्त — ‘नशे के खिलाफ युद्ध’ में पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
4 Min Read

‘ड्रग्स पर वार’ अभियान के तहत कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे की सप्लाई लाइन को तोड़ा – सीपी धनप्रीत कौर

गांव लखनपाल को नशा मुक्त बनाने के लिए ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव पारित किया

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, जालंधर : पंजाब सरकार के ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने लंबे समय से नशीले पदार्थों के लिए कुख्यात क्षेत्र लखनपाल गांव में नशा तस्करों द्वारा बनाए गए अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया।

बुलडोजर अभियान का नेतृत्व करते हुए पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने कहा कि लखनपाल गांव नशीले पदार्थों की बिक्री और आपूर्ति के लिए कुख्यात है और इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पंचायत विभाग और जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की टीमों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए ढांचों को ध्वस्त कर दिया।

Jalandhar's new police commissioner Dhanpreet Kaur took charge
Jalandhar’s new police commissioner Dhanpreet Kaur took charge

उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य नशे को जड़ से खत्म करना है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई नशे की गिरफ्त में फंसे इस क्षेत्र को नशे के दलदल से बाहर निकालने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि मुख्य आरोपी हरदीप सिंह उर्फ ​​दीपा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रहा है। उन्होंने बताया कि हरदीप सिंह हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ एनडीपीएस के 7 मामलों सहित 9 मामले दर्ज हैं। वे अधिनियम से संबंधित हैं, वे पंजीकृत हैं। उसके पिता सरबजीत सिंह और भाई संदीप उर्फ ​​सोनू के खिलाफ भी मामले दर्ज हैं।

पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने कहा कि मादक पदार्थ तस्करों द्वारा ध्वस्त किए गए अवैध ढांचों का इस्तेमाल पुलिस छापों के दौरान छत के रूप में किया गया था। उन्होंने कहा कि इन अवैध ढांचों को ध्वस्त करने से उनके भागने की संभावनाएं समाप्त हो गई हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग गांव का नाम साफ करने के लिए छापेमारी तेज करेगा।

उन्होंने कहा कि इस मादक पदार्थ केन्द्र के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले ही 9 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य अपने घरों को बंद करके भाग गए। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारियों के अलावा पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और एनडीपीएस के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। अधिनियम के तहत जब्त की जाने वाली दो अन्य संपत्तियों की भी पहचान कर ली गई है।

नशे के खिलाफ रचनात्मक रुख अपनाते हुए गांव लखनपाल की पंचायत ने भी गांव को नशा मुक्त बनाने का प्रस्ताव पारित किया है। उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा नशीले पदार्थों के खिलाफ शुरू की गई लड़ाई में पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

पुलिस कमिश्नर ने नशे के खात्मे के लिए अपनी वचनबद्धता दोहराते हुए अपील की कि यदि नशे से संबंधित कोई गतिविधि उनके ध्यान में आती है तो इसकी जानकारी पंजाब सरकार के व्हाट्सएप नंबर 9779-100-200 पर साझा की जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

इस अवसर पर गांववासियों ने नशा माफिया के खिलाफ बुलडोजर चलाने का स्वागत किया तथा उम्मीद जताई कि पंजाब सरकार की मुहिम ‘नशे के खिलाफ युद्ध’ के तहत की जा रही कार्रवाई से गांव जल्द ही नशा मुक्त हो जाएगा।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment