क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : : पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर सोमवार रात आतंकी हमला हुआ। हमलावरों ने ई-रिक्शा और बाइक से आकर हैंड-ग्रेनेड फेंका, जिससे जोरदार ब्लास्ट हुआ।
घटना जालंधर के शास्त्री मार्केट चौक के पास रात 1 बजे के करीब हुई। हमलावर घटना के बाद फरार हो गए। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। कालिया ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि उनका पूरा घर हिल गया, लेकिन उन्हें घटना का अंदाजा नहीं हुआ। साथ ही लगते ढाबे से जब लोग आए तो उन्होंने देखा कि घर के अंदर से धुआं निकल रहा था।
घर में पार्टीशन के लिए लगाया गया दरवाजा और गाड़ी बुरी तरह से टूट चुकी थी। घर के अंदर लगी सभी फोटो और अन्य सामान नीचे गिर गया था। घटना के वक्त कालिया, उनकी बहन और बहन के बच्चे घर के अंदर मौजूद थे। सुरक्षाकर्मी भी घर के अंदर ही मौजूद थे।
क्राइम सीन पर जांच के लिए पहुंची पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा- इस मामले में हमने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज जांच की जा रही है। आरोपियों का रूट खंगाला जा रहा है। फिलहाल ये ग्रेनेड है या कुछ और, इस पर फोरेंसिक टीमें जांच कर रही हैं।