क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल जालंधर, – पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जालंधर में शनिवार को 11 जगहों पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन की अगुवाई पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर और ज्वाइंट कमिशनर संदीप शर्मा ने की। पुलिस ने महानगर के विभिन्न इलाकों में सुबह-सुबह दबिश दी और नशे के कारोबार से जुड़े तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने 11 स्थानों पर दबिश दी है और तस्करों से नशे की बरामदगी के बारे में शाम 4 बजे तक जानकारी साझा की जाएगी। इस अभियान के तहत पुलिस तस्करों के खिलाफ रोजाना की कार्रवाई कर रही है और इसके तहत अधिक से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
धनप्रीत कौर ने बताया कि 5 एसपी रैंक के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में तस्करों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस ने छोटे तस्करों को पकड़कर उनसे पूछताछ की, जिससे बड़े तस्करों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की इस दबिश के बारे में तस्करों को पहले से ही सूचना मिल चुकी थी, जिसके चलते वे मौके से फरार हो गए थे और नशे का सामान भी पहले ही छिपा लिया था। इसके बावजूद पुलिस का कहना है कि यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी और नशे के कारोबार पर पूरी तरह काबू पाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।