अवैध खनन के खिलाफ जालंधर देहात पुलिस सख्त, एक साल में 14 मामले दर्ज कर 12 लोगों को किया गिरफ्तार।

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
2 Min Read
police is strict against illegal mining

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर देहात पुलिस ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पिछले एक साल में फिल्लौर और बिलगा पुलिस स्टेशनों में 14 मामले दर्ज किए हैं और 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जालंधर देहात के एस.एस. पी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि सतलुज दरिया में किसी भी प्रकार के अवैध खनन को रोकने के लिए देहात पुलिस द्वारा खनन विभाग की टीमों के सहयोग से की जा रही लगातार कार्रवाई के परिणामस्वरूप, जहां छापेमारी की जा रही है वहीं गिरफ्तार करने की प्रक्रिया जारी है दोषियों का मौके पर ही चालान पेश किया जा रहा है

उन्होंने कहा कि फिल्लौर उपमंडल के अंतर्गत सतलुज नदी के क्षेत्र में टीमों द्वारा की गई निगरानी के कारण फिल्लौर में 10 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा बिलगा में 4 मामले दर्ज किए गए हैं और लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इसके अलावा 7 ट्रैक्टर/ट्रॉली, एक पोकलेन, 2 जेसीबी मशीनें और टिपर भी जब्त किए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि खनन मामले में आरोपियों को कानून के मुताबिक सजा दिलाने के लिए पुलिस लगातार कानूनी पक्ष पर काम कर रही है. इसके अलावा मामलों में समय पर चालान जमा करने के लिए संबंधित डीएसपी की देखरेख में मामलों की पैरवी की जा रही है.

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment