क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 206 ग्राम हेरोइन सहित व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर जालंधर के गांव काकी गुरुद्वारा साहिब के पास जाल बिछाया हुआ था।
इस दौरान शक होने पर व्यक्ति की तलाशी ली गई। जिसके पास से पुलिस को 52 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान राजपाल उर्फ पाली पुत्र गुरमीतपाल निवासी रविदास कॉलोनी, जालंधर के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस स्टेशन रामा मंडी, में मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि उसके कबूलनामे के आधार पर पुलिस टीम ने जालंधर के गांव ढलवां के निकट से 206 ग्राम हेरोइन बरामद की।