क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, हरविन्दर सिंह विर्क, पी.पी.एस. SSP जालंधर देहात के दिशा-निर्देशानुसार अनुसार बुरे तत्वों और नशा तस्करों के खिलाफ शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस स्टेशन फिल्लौर की पुलिस टीम ने लूटपाट करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनसे 04 मोबाइल फोन, 01 एक्टिवा, 02 लोहे की छड़ें, 18 ग्राम हेरोइन और 1 किलो 24 ग्राम गांजा बरामद किया।
इस संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए श्री सरवन सिंह बल, पीपीएस। उप पुलिस अधीक्षक सब डिवीजन फिल्लौर ने बताया कि इंस्पेक्टर संजीव कपूर मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन फिल्लौर की टीम द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग जीटी रोड फिल्लौर के अंतर्गत ट्रक चालकों व आम लोगों को जानलेवा हथियारों से डरा धमका कर लूटपाट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
गिरोह के सदस्य बिरजू पुत्र रतन पासवान, निवासी पंजधेड़ा थाना फिल्लौर, जालंधर, नरिंदर कुमार उर्फ निंदी पुत्र हुसन लाल, निवासी रविदासपुरा मोहल्ला थाना फिल्लौर, जालंधर, सन्नी बाबा पुत्र रमेश कुमार, निवासी जगतपुरा थाना फिल्लौर, जालंधर, सतिंदर सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह, निवासी चूहड़ थाना मोहरबान, लुधियाना, कुलदीप मोहम्मद पुत्र सोम मोहम्मद, निवासी मुथड्डा कला थाना फिल्लौर, जालंधर और अंजू रानी पुत्री मो. अशोक कुमार, निवासी अकालपुर रोड फिल्लौर, थाना फिल्लौर, जालंधर को गिरफ्तार कर।
लूटपाट किए 04 मोबाइल फोन 01 एक्टिवा, 02 सिकल आयरन, 18 ग्राम हेरोइन, 1 किलो 24 ग्राम गांजा बरामद किया गया और फिल्लौर पुलिस स्टेशन में धारा 310(4), 310(5), 111-बीएनएस, 20/21/29-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा नंबर 132 तारीख 07.05.2025 दर्ज किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह लंबे समय से नेशनल हाईवे पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहा था। उन्हें पुलिस हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है।