क्राइम खबरनामा , गौरव नागपाल : महानगर जालंधर से बुरी खबर सामने आयी है। जालंधर नकोदर हाईवे पर खांबरा के पास तेज रफ्तार BMW ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद कार के स्टेयरिंग का संतुलन बिगड़ने के कारण तेज रफ्तार BMW डिवाइडर पर चढ़ गई।
मृतक युवक की पहचान राकेश कुमार के तौर पर हुई है। जोकि पेप्सी कंपनी में काम करता है। BMW कार ड्राइवर के अनुसार, गाड़ी का टायर निकल गया था। जिस कारण कार पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मारते हुए डिवाइडर पर जा चढ़ी। जिसके चलते व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पता चला है कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी।
मृतक के भाई मनोज ने बताया कि राकेश उसका भाई था और वह पेप्सी कंपनी में काम करता था। उसके दो छोटे बच्चे हैं। राकेश की मौत से पत्नी का रो-रोकर बुराहाल है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।