क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर थाना 7 की पुलिस ने चोरी की हुई LED (टीवी) के साथ एक व्यक्ति को गिरफतार किया है। आरोपी की पहचान सुधीर निवासी कृष्णा कॉलोनी सुदामा विहार जालंधर के तौर पर हुई है।
इस बारे में विस्तार में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि खुरला खिंगरा के पास किराए के माकन में रहने वाले रवि कुमार ने शिकायत दर करवाई थी कि दिनांक 19/11/23 को उसके घर से किसी अनजान व्यक्ति ने LED (टीवी) चुराया है। जिस संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
गश्त दौरान ASI सोहन लाल पुलिस पार्टी सहित मिठापुर चौंक के पास मौजूद थे तभी इतलाह मिली कि ईशर पूरी कॉलोनी अर्बन इस्टेट फेस-2 के पास एक व्यक्ति चोरी की हुई LED के साथ खड़ा है। जिसपे पुलिस ने मौके पर रेड कर आरोपी को LED (टीवी) के साथ गिरफ्तार किया है ।