क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर में प्रीत नगर के रहने वाले गगनदीप खोसला पर उसके मामा ने करोड़ों की ठगी करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर थाना नई बारादरी की पुलिस ने गगनदीप खोसला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। लद्देवाली के खैहरा एनक्लेव के रहने वाले प्रदीप नैय्यर ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि वह पिछले काफी समय से दुबई में रह रहे हैं। करीब 11 साल पहले उन्होंने अपने भांजे गगनदीप खोंसला को जालंधर में प्रापर्टी खरीदने के लिए दुबई से कई बार में करीब तीन करोड़ रुपए दिए थे।
पैसे लेने के बाद गगनदीप ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद ना तो गगन ने पैसे वापस किए और ना ही प्रॉपर्टी खरीद कर दी। जब प्रदीप भारत लौटे तो उन्होंने उक्त पैसे का हिसाब मांगा। गगन के पास उक्त पैसा का कोई स्पष्ट जवाब नहीं था। साथ ही मामा को अपने घर से भी निकाल दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मामले की शिकायत प्रदीप द्वारा कमिश्नर पुलिस को दी गई थी। उक्त शिकायत की जांच सिटी पुलिस के एंटी फ्रॉड विंग को दी गई थी। मामले में लंबी जांच के बाद थाना नई बारादरी में केस दर्ज कर वाया गया। हालांकि प्रदीप 1.23 करोड़ का ही हिसाब पुलिस को दे पाया। जिसके चलते पुलिस ने 1.23 रुपए का ही फ्रॉड केस दर्ज किया है। गगनदीप को पहले पुलिस नोटिस जारी कर जांच में शामिल करेगी। अगर वह सहयोग नहीं करेगा तो उसे पुलिस गिरफ्तार करेगी।