जालंधर देहात के थाना नूरमहल पुलिस ने चोरी के आरोप में 3 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
2 Min Read

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर देहात के थाना नूरमहल पुलिस ने चोरी में शामिल तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इस संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए थाना नूरमहल के मुख्य अधिकारी सब-इंस्पेक्टर कृष्ण गोपाल ने बताया कि दिनांक 04-04-2025 को एएसआई वरिंदर मोहन सिंह ने कश्मीर दास पुत्र श्रद्धा राम निवासी गांव भंडाल बूटा, थाना नूरमहल, जिला जालंधर द्वारा डेरा बाबा जीवन दास गांव भंडाल बूटा में से एक एसी ब्रांड वोल्टास, 2 बैटरी कंपनी एक्साइड और एक इन्वर्टर चोरी होने के संबंध में जोगिंदर राम उर्फ ​​बब्बला पुत्र कुलदीप दास, बलराम महे उर्फ ​​बामा पुत्र हरभजन लाल, कुलदीप राम उर्फ ​​किटू पुत्र बूटा राम सभी निवासी भंडाल बूटा, थाना नूरमहल, जिला जालंधर के खिलाफ बयान दर्ज करवाया था।

जिस पर मुकदमा नंबर केस नंबर 28 तारीख 04.05.2025 अंडर सेक्शन 331(4),305,3(5) बीएनएस पुलिस स्टेशन नूरमहल जिला जालंधर देहात में दर्ज किया गया और मामले के तीन आरोपियों जोगिंदर राम उर्फ ​​बब्बला पुत्र कुलदीप दास, बलराम माहे उर्फ ​​बामा पुत्र हरभजन लाल, कुलदीप राम उर्फ ​​कीटू पुत्र बूटा राम सभी निवासी भंडाल बूटा पुलिस स्टेशन नूरमहल जिला जालंधर को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके कब्जे से एक एसी ब्रांड वोल्टास, 2 बैटरी कंपनी एक्साइड, एक इन्वर्टर बरामद किया गया है। मामले की जांच जारी है, जिससे और भी खुलासे होने की संभावना है।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment