क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर के सर्जिकल कॉप्लैक्स में स्थित फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके के लोगों में दहशत फ़ैल गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। स्थानीय लोगों के मुताबिक फैक्टरी में निर्माण का काम चल रहा था। इस दौरान वेल्डिंग के दौरान चिंगारी लगने से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है।
आग लगने से फैक्टरी में भारी नुकसान हो गया है। दमकल विभाग की गाड़ियां लगातार आग बुझाने की कोशिश में जुटी है। आग लगे को कई घंटे का समय हो चुका है लेकिन आग कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही है।