क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : तजिंदर सिंह बिट्टू और करमजीत कौर चौधरी के भाजपा में शामिल होने के बाद आज कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व सांसद महिंदर सिंह केपी आज शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक देर रात केपी को मनाने के लिए चरणजीत सिंह चन्नी उनके घर पहुंचे थे। लेकिन बात नहीं बनी।
राजनीती के गलियारों में चर्चा जोरों पर है आज केपी अकाली दल ज्वाइन करेंगे। पार्टी प्रधान सुखबीर बदल उन्हें खुद पार्टी में शामिल करेंगे। फ़िलहाल इसे लेकर केपी का अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।