क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर में कारोबारी से गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी मिलने का मामला सामने आया है। फिल्लौर के आढ़ती सचिन अग्रवाल से फोन के जरिए 25 लाख रुपए के लिए फिरौती मांगी गई। इस दौरान फोन करने वाले ने पैसे न देने पर सचिन अग्रवाल जान से मारने की धमकी दी है। वहीं पीड़ित ने मामले की शिकायत फिल्लौर पुलिस को दे दी है।
पुलिस को दी शिकायत में आढ़ती सचिन अग्रवाल ने बताया कि उनसे फोन के जरिए धमकी देते हुए 25 लाख रुपए के लिए फिरौती मांगी है। 21 जुलाई को वह गांव सैफाबाद स्थित बर्फ की फैक्ट्री में थे, तभी शाम करीब 4 बजे उनके पास विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई .
जिसमे धमकी देते हुए आरोपियों ने कहा- “तुम्हारे पास लॉरेंस भाई का मैसेज है, हम 6 माह से रेकी कर रहे हैं। पिस्तौल की गोली पर तेरा नाम लिखा हुआ है। 25 लाख रुपए तैयार रखो। आखिरी में उक्त युवक ने राम राम बोलकर फोन काट दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।