क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, जालंधर: आज सुबह जालंधर देहात पुलिस और गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा के गुर्गे परमजीत सिंह पम्मा के बीच आदमपुर के कालरा मोड़ के पास मुठभेड़ हो गई। होशियारपुर के गांव बिंजो का रहने वाला पम्मा इस एनकाउंटर में पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में भर्ती करवाया है। पम्मा पर पंजाब और हरियाणा में पहले से करीब 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें नशा तस्करी, हथियार तस्करी और लूट शामिल हैं।
एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सोमवार देर रात उसकी मूवमेंट की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद मंगलवार सुबह पुलिस ने ट्रैप लगाया। पुलिस को देखते ही पम्मा ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की।
मौके से पुलिस ने दो अवैध हथियार, 15 ग्राम हेरोइन और एक चोरी की बोलेरो कैंपर गाड़ी बरामद की है। आरोपी से पूछताछ रिमांड पर लेकर की जाएगी ताकि पता चल सके कि वह इस इलाके में क्यों आया था।