क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, जालंधर : फतेह चैरिटेबल एंड वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) की तरफ से दिनांक 25/04/2025 को पुडा काम्प्लेक्स, डी सी दफ्तर जालंधर के सामने पहले खून दान कैंप का आयोजन किया गया। इस खून दान कैंप में खून दान करने के लिए दानी सज्जनो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर शहर के गणमान्य व्यक्ति राजिंदर बेरी (प्रधान जिला कांग्रेस कमेटी तथा श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा उपस्थित रहे।
राजिंदर बेरी तथा पंकज चड्ढा ने खून दान करने आये सज्जनो को सर्टिफिकेट तथा मैडल दे कर उनका हौसला बढ़ाया. तथा फतेह चैरिटेबल एंड वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्यों को भविष्य में भी ऐसे ही समाज भलाई के कार्य करते रहने को कहा तथा उनकी और से हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया।
फतेह चैरिटेबल एंड वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) एक गैर लाभकारी संगठन है। जिनका उद्देश्य सामाजिक उद्देश्यों की पूर्ति करना है। इस संस्था का मुख्या उद्द्देश्य जरूरतमंद होनहार बच्चों को पढाई के अवसर मुहैया करवाना है।
प्रेस से बात करते हुए फलेह चैरिटेबल एंड वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) के प्रधान रणजीत सिंह लाडी ने कहा के उनकी संस्था भविष्य में भी ऐसे ही समाज भलाई के कार्य करती रहेगी।
इस अवसर पर फतेह चैरिटेबल एंड वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) के सभी सदस्य, अध्यक्ष गुरविंदर सिंह, प्रधान रणजीत सिंह लाही, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्पिंदर शर्मा लाली, उपाध्यक्ष नवदीप सिंह, महासचिव गुरप्रीत सिंह, सचिव विजय शर्मा, संयुक्त सचिव निमित जैन, कोषाध्यक्ष राजिंदर कुमार, कानूनी सलाहकार Advocate अनुपम पठानिया, मैनेजर रवि पाल सिंह तथा कार्यकारी सदस्य भुवनेश कुमार तथा शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे