क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, जालंधर देहात के शाहकोट में पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। जिसकी पहचान शाहकोट के गांव रेडवा निवासी सुखप्रीत सिंह उर्फ सुखराज के रूप में हुई है। जबकि 2 बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस एनकाउंटर की पुष्टि जालंधर देहात के एस.एस.पी. हरकमलप्रीत सिंह खख ने की है।
पुलिस टीम गुप्त सुचना के आधार पर हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे आरोपियों का पीछा कर रही थी। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिससे एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। अन्य 2 बदमाश फरार होने में सफल रहे। मौके पर क्रेटा गाड़ी समेत दो लगज़री वाहन, वेपन बरामद किए गए हैं।
गौरतलब है कि इन आरोपियों ने कुछ हफ्ते पहले शाहकोट में पैट्रोल पंप ऑनर की कार पर फायरिंग की थी। जिसके बाद से ही पुलिस इनकी तलाश में थी।
एस.एस.पी. हरकमलप्रीत खख ने बताया कि मौके से फरार अपराधियों की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सुखराज पर लूट, डकैती, हत्या के प्रयास समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं।